चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, देसी पिस्तौल, 69 जिंदा कारतूस बरामद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 12:46 PM (IST)

पानीपत। हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम, पानीपत ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर की देसी पिस्तौल, 69 जिंदा कारतूस और एक लोहे की रॉड बरामद की है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अारोपियों की गिरफ्तारी से लूटपाट के कम से कम 10 मामलों का रहस्योद्घाटन हुआ है। गिरफ्तार अारोपियों की पहचान पानीपत निवासी मोनू, बेताब और अंकित के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों केे साथ शहर में जाटल सुल्ताना रोड के भादर मोड़ के निकट किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। पूछताछ पर उन्होंने हाल ही में इस क्षेत्र में जाटल रोड पर स्थित एक दुकान से 42 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, इन्वर्टर की बैट्रियां और ई-रिक्शा तथा गैस सिलैण्डर सहित 10 चोरियां करना स्वीकार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध मॉडल टाऊन पुलिस थाना, पानीपत में सशस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्तों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे