कर्नाटक : जेडी (एस) की बैठक से गायब विधायक, कयास तेज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 12:37 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जोड़तोड में जुड़ी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि जनता दल सेक्युलर की बैठक शुरू होने तक दो विधायकों के नहीं पहुंचे है। हालांकि, बाद में एक विधायक ने सामने आकर बैठक में जाने की बात कही। कांग्रेस की बैठक में भी अभी 12 विधायक नहीं पहुंचे हैं। उधर, दोनों पक्ष अपने साथ बहुमत होने की बात कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जेडी (एस) की बैठक बुधवार को बेंगलुरु के एक होटल में होनी थी। बैठक शुरू होते ही खबरें आने लगीं कि पार्टी के दो विधायक राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नाडगौड़ा पहुंचे ही नहीं। वेंकट राव जहां सिंधनुर से चुनाव जीते थे, वहीं वेंकटप्पा ने मानवी की सीट अपने नाम की थी। हालांकि, बाद में वेंकट राव ने चैनल टाइम्स नाउ से बताया कि वह बैठक में हिस्सा लेने बेंगलुरु जा रहे हैं। वहीं, जेडी (एस) की बैठक के बाद एचडी कुमारस्वामी को विधायक दल का नेता चुना गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रह गई बीजेपी को 1 निर्दलीय विधायक ने अपना समर्थन दे दिया है। इससे अब पार्टी की 105 सीटें हो गई हैं। उधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्हें 7 लिंगायत विधायकों का समर्थन भी मिल गया है। ऐसा होने से पार्टी को सिर्फ एक और सीट की दरकार रहेगी।

ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग