कर्नाटक के द्वंद्व से बाहर निकलने पर मिलेगा नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 11:05 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी एक महीने से खाली है। अशोक परनामी के इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा है। केंद्र और प्रदेश के संगठन में नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर पिछले एक महीने से सहमति नहीं बन पा रही है। परनामी के 16 अप्रैल इस्तीफा देने के बाद कृषि राज्यमंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम प्रदेशाध्यक्ष के लिए चला था। लेकिन प्रदेश संगठन किसी और को इस पद पर चाहता था। कहा जा रहा था कि कर्नाटक चुनाव जीतते ही राजस्थान को नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मिल जाएगा। लेकिन कर्नाटक में ऐसा पेंच फंसा कि वहां जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई। वहां किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस राजनीति में व्यस्त हो गए कि कर्नाटक में किस तरह सरकार बनाई जाए। अब जब तक कर्नाटक में चल रहे सरकार बनाने के द्वंद्व से शाह बाहर नहीं निकल आते, तब तक राजस्थान को बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए और इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे