चोरों ने दिखाया पुलिस को आईना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 09:13 AM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस को चोरों ने आईना दिखा दिया है। अपनी पीठ खुद ही थपथपाने वाली पुलिस को चोरी की यह वारदात शहर की सुरक्षा व्यवस्था की याद दिलाने के लिए काफी है।

दरअसल टोंक रोड स्थित सीएस के बंगले के बाहर से चोरों ने आईबी के आईजी की कार पर हाथ साफ कर लिया। आईजी की कार चोरी हो जाने से जयपुर कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार सुबह 7:30 बजे की है।

सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने शहर व उसके आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराकर दिनभर वाहनों की तलाशी ली, लेकिन आईजी के सरकारी वाहन का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली है। अंबेडकर सर्किल के पास कार गुजरने के फुटेज मिले हैं। चोर कार को सर्किल से विधानसभा की तरफ लेकर गए। देर रात तक पुलिसकर्मी नाकाबंदी पॉइंट्स पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस संबंध में आईजी केसी मीणा के ड्राइवर विनोद ने मोतीडूंगरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विनोद ने बताया कि वह सुबह 7:30 बजे टवेरा कार को सीएस बंगले के सामने खड़ी की थी आैर पास में ही बाथरूम करने चले गया था। कुछ देर बाद विनोद वापस आया तो कार गायब थी। विनोद ने 8 बजे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मोतीडूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे