बंगाल पंचायत चुनाव : 568 बूथों पर आज पुनर्मतदान, 17 मई को नतीजे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 08:56 AM (IST)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में से 19 जिलों के 568 बूथों पर आज फिर से मतदान कराए जा रहे है। यहां 14 मई को मतदान हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ झारग्राम जिले में किसी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा। उत्तर दिनाजपुर में सर्वाधिक 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाएंगे, जबकि मुर्शिदाबाद में 63, नादिया में 60, अलीपुरदौर में दो और पश्चिम बर्दवान में तीन बूथों पर मतदान कराए जाएंगे।

पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। तीन स्तरीय पश्चिम बंगाल ग्रामीण निकायों के कुल 38,616 प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 58,000 से अधिक बूथों पर 14 मई को मतदान हुए थे। मतगणना 17 मई को होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे