जयपुर फुट संगठन विकसित कर रहा है कृत्रिम हाथ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 08:20 AM (IST)

जयपुर/न्यूयार्क। दुनिया भर में 17 लाख लोगों को कृत्रिम पांव से चलने की क्षमता मुहैया कराने के बाद अब प्रसिद्ध जयपुर फुट संगठन एक किफायती कृत्रिम हाथ विकसित करने की कोशिश में जुटा है।
संस्था के संस्थापक डी. आर. मेहता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यहां कहा कि संगठन की अमेरिकी सहयोगी जयपुर फुट यूएसए (जेएफयू) अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कृत्रिम हाथ विकसित कर रही है।
वह भारतीय वाणिज्य दूतावास में जेएफयू द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे जिसमें उसके प्रयासों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
इंडियल कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे व भाजपा सांसद ने कहा कि जयपुर फुट ऑर्गेनाइजेशन 'आकांक्षापूर्ण न्याय' को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने इसकी आर्थिक न्याय की अवधारणा से तुलना की, जिसमें सभी के लिए समान स्थितियां पैदा की जाती हैं।
महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने कहा कि जयपुर फुट भारत के अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में उभरा है और देश का नाम रोशन कर रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे