आवास निर्माण में देश में 5वीं रैंक पर राजस्थान : राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 10:58 PM (IST)

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास निर्माण में राजस्थान देश में 5वीं रैंक पर है। आवास निर्माण की प्रगति को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 में 70 हजार परिवारों को अतिरिक्त आवास निर्माण के लक्ष्य आवंटित किए हैं।
राठौड़ मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करने आए प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2018-19 के लिए एक लाख 43 हजार आवास निर्माण के लक्ष्य भारत सरकार द्वारा आवंटित किए गए थे, अब राज्य में इस वर्ष में 2 लाख 13 हजार आवास निर्माण कराए जाएंगे। राठौड ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य को वर्ष 2018-19 में आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 536 करोड़ रुपए की राशि भी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्ष में 4 लाख 69 हजार आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई हैं, जिनमें अब तक 3 लाख 27 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण इसी माह पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर राठौड़ ने अधिकारियों को जिलों में प्रभावी मॉनीटरिंग के साथ लाभार्थियों को बिजली, गैस, पानी, कैटलशैड आदि योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन विकास अधिकारियों ने आवास निर्माण पूर्ण होने के बाद आवास एप पर अपलोड या सूचना नहीं भेजी उन्हें तत्काल चार्जशीट दें।


यह भी पढ़े : यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा


इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव प्रशान्त कुमार ने प्रदेश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान में आवास निर्माण की प्रगति संतोषजनक है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2018-19 में 70 हजार अतिरिक्त लक्ष्य का आवंटन किया है।


यह भी पढ़े : यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...


बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास योजना में आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा कर गरीब आवासहीन परिवारों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

यह भी पढ़े : इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर