बिजली निगम का जूनियर इंजीनियर 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 7:30 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एक जूनियर इंजीनियर और प्राईवेट व्यक्ति को बिजली कनेक्शन की एवज में 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सब डिविजऩ मुकंदपुर, तहसील बंगा, जि़ला एस.बी.एस नगर में तैनात जूनियर इंजीनियर जसविन्दर कुमार को शिकायतकर्ता पवनजीत सिंह सिद्धू निवासी गांव गुणाचोर, जि़ला एस.बी.एस नगर की शिकायत पर 8,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हत्थों काबू किया गया है। शिकायत कर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसके रिहायशी मकान के लिए नया बिजली का कनैक्शन लगाने के लिए जे.ई 10,000 रुपए की मांग कर रहा है और सौदा 8000 रुपए में तय हुआ है।

विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जे.ई और प्राईवेट व्यक्ति को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 8,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और उक्त दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,13 (2) और 120 -बी आई.पी.सी के अंतर्गत जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थानो में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे