वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरा, 18 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 6:45 PM (IST)

वाराणसी। वाराणसी के रेलवे कैंट स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 18 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आ रही है। उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्य नाथ योगी ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। सीएम योगी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा पुल के पिलर पर स्लैब को रखने के दौरान हुआ। घटना के बाद मलबे से 5 घायलों को निकाल लिया गया। देर रात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चार्टर प्लेन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
यूपी डीजीपी ओ.पी. सिंह ने बताया कि रात 11 बजे के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया गया, लेकिन वहां सतर्कता बरती जा रही है। क्रेन मंगवाने में थोड़ी देर जरूर हो गई थी, लेकिन समय रहते बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। घटना के बाद सभी जगह अलर्ट कर दिया गया था। अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी रखने को कहा गया था, ताकि घायलों के उपचार में किसी तरह की देरी नहीं हो। कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, उनका वहां शीघ्र उपचार शुरू किया गया। मलबे में दबी बस, कार सहित अन्य वाहनों को भी निकाल लिया गया है।

इलाके में मची अफरा-तफरी, बचाव कार्य में जुटी टीम

आपको पता दें कि सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से हुई दुर्घटना में करीब 50 लोगों के दबने की सूचना मिली थी। मलबे में बस, कार के अलावा कई गाड़ियां भी दब गईं। अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर उच्चाधिकारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने घटना के बाद प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि कैंट इलाके में इस फ्लाईओवर का काफी लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मौके पर पुलिस की टीमें व्यवस्था संभालने में और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन ने भी तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।


यह भी पढ़े : इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद मौके पर हा-हाकार मच गया। आस-पास के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास किया। कई घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया। लोगों का कहना था कि इस समय के दौरान यहां काफी जाम लगा रहता है। इस दौरान ही ये हादसा हुुआ। लोगों में इस निर्माण के तरीके को लेकर भी गुस्‍सा देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सहायता की घोषणा


यह भी पढ़े : जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का कहना है कि मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। घटना की तकनीकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख की सहायता राशि की घोषणा की है।

अपनों को खोज रहे लोग


यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


अपनों को खोज रहे लोग
पुल के मलबे में दबे लोगों की सूचना मिलने के साथ ही परिजन घटनास्थल पर दौड़ पड़े। अपनों को खोजने में जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट



यह भी पढ़े : यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी


मुख्यमंत्री योगी ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के बाद इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने 48 घंटे में हादसे की रिपोर्ट मांगी है।

उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुुख



यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुुख
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होनेे की प्रार्थना की है। उन्होंने अधिकारियों से बात कर हरसंभव मदद पहुंचाने को कहा है।


यह भी पढ़े : इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी