जाने कैसे होता है..ये इश्क वाला लव....

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 6:34 PM (IST)

कहा जाता है कि प्यार की भाषा वही जान सकता है जिसे प्यार हुआ हो और यह बात सच भी है। प्यार एक एहसास है, जिसकी गहराई को सिर्फ दिल से महसूस किया जा सकता है। यह एक ऐसी दीवानगी है, जिसको कई नामों से संबोधित किया जाता है। कोई इसे पागलपन कहता है तो कोई सिरफिरापन। हां जी, यह प्यार ही है। तो फिर चलिए इस प्यार की डगर में हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर, वो भी कुछ ऐसे रोमांटिक आइडियाज के साथ ताकि आपका रोमांटिक अंदाज देखकर आपका पार्टनर भी दीवानगी की सारी हदें पार करके सिर्फ आपके दीवाने हो जाएं। वो कैसे आइए जानें-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कहते हैं कि प्यार को दर्शाने में फूलों की अपनी अलग भूमिका होती है। इसलिए आप फूलों को कुछ अलग अंदाज में पेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - दिन भर खुश रहने के सबसे आसान तरीके

आपकी कमी उन्हें खले नहीं इसलिए आप उस कमी को कुछ अलग तरह से पूरा कर सकते हैं। आप चाहे तो आपके पार्टनर को आपकी कमी महसूस ना हो इसके लिए उनको हर दिन एक एक गुलाब भेजें और उसके साथ रोज पर चिट लगा दें और उस पर लिखें, जिसे तरह से इसकी खुशबू तुम्हारे साथ है उसी तरह मैं भी तुम्हारे साथ हूं।

ये भी पढ़ें - घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा

आप उन्हें प्यार तो करते हैं पर अगर यही प्यार बिना बताएं किया जाए तो, जब वह कई लोगों के बीच घिरे हों तो आप अचानक जाकर उनका हाथ अपने हाथ में लेकर घुटना के बल बैठ कर उनके हाथों को होंठों से चूमें।

ये भी पढ़ें - पुराने प्यार को भुलाने के लिए...

मौजमस्ती का प्लान अगर वीकेंड वाले दिन ना हो कर वर्किंग डे वाले दिन बनाया जाए तो यह आइडिया बुरा नहीं। किसी दिन ऑफिस से अचानक घर चले जाएं और कहीं और जाने का बोल कर पार्टनर को सिनेमा हॉल ले जाएं, जहां उनकी मनपसंद मूवी लगी हो जिसको देखने की जिद वो काफी दिनों से कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण