गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला : 23 मई को पीलूपुरा से शुरू होगा आंदोलन : बैंसला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 5:48 PM (IST)

भरतपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गुर्जर समाज के लोगों की बयाना के अड्डा गांव में हुई महापंचायत में 23 मई को आगामी रणनीति बनाने पर सहमति बनी है। हालांकि इस दौरान आंधी-अंधड़ आने से महापंचायत में थोड़ा व्यवधान भी हुआ।

आपको बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामले को लेकर मंगलवार को अड्डा में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला मौजूद रहे। बैंसला ने कहा कि 23 मई को पीलूपुरा में आंदोलन में मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। श्रद्धांजलि के बाद पीलूपुरा से आंदोलन की शुरुआत होगी।

बनी हुई थी उग्र आंदोलन की आशंका



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुर्जर आरक्षण को लेकर मंगलवार को भरतपुर जिले के बयाना के गांव अड्डा में महापंचायत के बाद सरकार को आंदोलन उग्र होने की आशंका थी। इस कारण बयाना को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पूरे भरतपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। वहीं सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि महापंचायत शान्तिपूर्ण एवं कानून के दायरे में होगी।

बसें भी कर दीं बंद

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!

गुर्जर आंदोलन उग्र होने की आशंका के मद्देनजर राजस्थान रोडवेज ने बयाना से आगे करौली और हिंडौन मार्ग पर मंगलवार सुबह से ही बसों का संचालन बंद कर दिया। रेलवे पटरियों और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई। बयाना, उच्चैन, रुदावल आदि क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं मंगलवार शाम तक के लिए बंद कर दी गईं।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान