नन्हे बच्चों में जगाया जा रहा है पढ़ाई के प्रति उत्साह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 4:44 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में बहुप्रतीक्षित डेढ़ माह तक चलने वाले जूनियर समर प्रोग्राम की मंगलवार को शुरुआत हुई। इसके तहत शुरू हुई 15 दिवसीय स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप स्टोरी ट्री में 6 वर्ष से 9 वर्ष के 35 बच्चे शामिल हुए। यह वर्कशॉप पल्लवी नायला और गायत्री राजवते द्वारा आयोजित की जा रही है। बच्चों में पढ़ने के प्रति उत्साह जगाना इस वर्कशॉप का उद्देश्य है। इसके अंतर्गत बच्चों को अपनी उम्र के बच्चों के साथ चर्चा करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप में ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को ‘द गिविंग ट्री बाय शेल सिल्वरस्टीन’ की कहानी सुनाई। दूसरे सेशन में बच्चों ने रेत, बजरी और मिट्टी से भरे कांच के गमले में ‘मैजिक बीन्स’ उगाए। इन पौधों में वर्कशॉप के दौरान बच्चों द्वारा पानी दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगामी दिनों में इस वर्कशॉप के तहत आयोजित किए जाने वाले स्टोरी टेलिंग सेशंस बाघ, चमगादड़, वन और जंगल की कहानियों पर केंद्रित होंगे। वर्कशॉप के अंतिम दिन बच्चे अपनी पसंदीदा पुस्तकों के कुछ भाग पढ़ेंगे। इसके बाद 10 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी स्टोरी टेलिंग वर्कशॉप आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां

बुधवार को जेकेके में जूनियर समर प्रोग्राम के तहत 8 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों के लिए ‘थिएटर वर्कशॉप’ होगी।

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी

इसके तहत बच्चों को थिएटर के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जाएगा, जिनमें एक्टिंग, स्टेज प्रोडक्शन, सेट डिजाइन और परदे के पीछे के कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....