अन्य कार्यों में व्यायाम एवं योगशालाओं का उपयोग नहीं ले सकेंगे : विज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 4:10 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी मत, संप्रदाय तथा बिरादरियों के लोग ‘व्यायाम एवं योगशालाओं’ का उपयोग केवल योग एवं व्यायाम करने के लिए ही कर सकेंगे। इसके अलावा, इन्हें किसी धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक कार्यों के लिए प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा।
विज ने कहा कि किसी भी जाति, धर्म तथा राजनीतिक पार्टी से संबंध रखने वाला देश का कोई भी व्यक्ति इन योगशालाओं में पहुंचकर योगासन एवं व्यायाम कर सकता है। इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य किसी प्रकार की गतिविधि करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि योग इन सबसे ऊपर है, जिसको वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है, इसलिए सभी को योग का सम्मान करना चाहिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक करीब 400 योगशालाएं बनाई जा चुकी हैं, जबकि राज्य के सभी गांवों, कस्बों तथा शहरों में योगशालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए योग शिक्षकों/सेवकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि योगशालाओं में केवल योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।
आगे तस्वीरों में देेखें...

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी


आगे तस्वीरों में देेखें...


ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर




ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं