RCB ने बनाया रिकॉर्ड, IPL में हासिल की चौथी सबसे बड़ी जीत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आज तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब नहीं जीता है। आईपीएल-11 में भी वह प्लेऑफ (अंतिम 4) में जगह बनाने के लिए संघर्षरत है। हालांकि बेंगलोर ने सोमवार को इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब को करारी शिकस्त दी, जिससे उसकी उम्मीद बाकी है।

बेंगलोर के सामने 89 रन का लक्ष्य था, जो उसने बगैर विकेट खोए 8.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली 48 और विकेटकीपर पार्थिव पटेल 41 रन पर अविजित रहे। बेंगलोर 71 गेंदों पहले ही जीत गया और आईपीएल में इस हिसाब से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है।

अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते दर्ज की गई 5 और सबसे बड़ी जीत :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 16 मई 2008
कहां : मुंबई
कोलकाता नाइट राइडर्स : 15.2 ओवर में 67 रन
मुंबई इंडियंस : 5.3 ओवर में 68/2 रन
नतीजा : मुंबई इंडियंस 87 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : शॉन पोलक (12/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

कब : 15 मई 2011
कहां : इंदौर
राजस्थान रॉयल्स : 18.3 ओवर में 97 रन
कोच्चि टस्कर्स केरला : 7.2 ओवर में 98/2 रन
नतीजा : कोच्चि टस्कर्स 76 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : ब्रेड हॉज (13/4 विकेट, नाबाद 33 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

3

कब : 30 अप्रैल 2017
कहां : मोहाली
दिल्ली डेयरडेविल्स : 17.1 ओवर में 67 रन
किंग्स इलेवन पंजाब : 7.5 ओवर में 68/0 रन
नतीजा : किंग्स इलेवन पंजाब 73 गेंदों पहले 10 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : संदीप शर्मा (20/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

4

कब : 26 अप्रैल 2015
कहां : दिल्ली
दिल्ली डेयरडेविल्स : 18.2 ओवर में 95 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 10.3 ओवर में 99/0 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 57 गेंदों पहले 10 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : वरुण आरोन (24/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

5

कब : 18 मार्च 2010
कहां : बेंगलुरू
राजस्थान रॉयल्स : 19.5 ओवर में 92 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 10.4 ओवर में 93/0 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 56 गेंदों पहले 10 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जेक्स कैलिस (20/2 विकेट, नाबाद 44 रन)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....