राजसमंद में उपखंड स्तर पर 93, तहसील स्तर पर 1579 प्रकरणों का निस्तारण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 2:23 PM (IST)

राजसमंद। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत 2018 के तहत आयोजित हो रहे न्याय आपके द्वार शिविरों में आम ग्रामीणों की लम्बे समय से लम्बित राजस्व से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान पाकर ग्रामीण राहत की सांस महसूस कर रहे हैं। इन शिविरों में राजस्व प्रकरणों के अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को भी जोड़ा जा रहा है।

जिले में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविरों में सोमवार को उपखण्ड स्तर पर 93 तथा तहसील स्तर पर 1579 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई है। इन शिविरों में जिले के 6 उपखण्डों में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है, जिनमें एक्ट 136, 53, 88, 188, रास्ता, इजराय, पुराने प्रकरण आदि प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार तहसील स्तर पर जिले की 6 तहसीलों में कुल 1579 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें खाता दुरूस्ती, 135, खाता विभाजन, सीमा ज्ञान, गैर खातेदारी से खातेदारी, 251, रेवेन्यू कॉपी आदि प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर स्तर पर जिले में 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे