पुरूष नसबंदी दिवस अब हर महीने के तीसरे बुधवार को

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 12:43 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को ‘पुरूष नसबंदी दिवस’ के रूप में आयोजित जायेगा। प्रदेशभर में 16 मई को प्रथम पुरूष नसबंदी दिवस आयोजित किया जायेगा।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला व ब्लाक स्तर तक पुरुष नसबंदी दिवस की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जैन ने संबंधित अधिकारियों को जिले में उपलब्ध एनएसवी प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं की टीम की संख्या के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर नसबंदी सेवाएं प्रदान करने के साथ ही आमजन में पुरूषबंदीवार दिवस के प्रभावी प्रचार-प्रसार गतिविधियां भी आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम ब्लाक/पीएचसी आशा सुपरवाइजर एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा एक टीम के रूप में कार्य कर परिवार नियोजन के इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम की सघन मानिटरिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

मिशन निदेशक ने जिलों में महिला नसबंदी, पीपीआईयूसीडी निवेशन, गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा इत्यादि परिवार कल्याण गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले जिलों को सघन कार्ययोजना बनाकर उपलब्धि का अपेक्षित स्तर प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डा. ओपी थाकन, संयुक्त निदेशक डा. रामबाबू जायसवाल एवं परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डा. ओपी कुलहरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे