शिक्षा निदेशालय पर सैकंड ग्रेड शिक्षकों का धरना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 10:42 AM (IST)

बीकानेर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के बैनर तले सैकंड ग्रेड शिक्षकों ने लंबित मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया।

संगठन के प्रदेश सभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2011 के संशोधित परिणाम वालों को न्यायालय के आदेश के बाद भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिससे वरिष्ठ अध्यापकों में नाराजगी है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापकों को जब तक न्यायालय के आदेशानुसार लाभ नहीं दिए जाएंगे धरना जारी रहेगा। धरने स्थल पर बैठे शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में विधि अधिकारी से भी मिला।

प्रतिनिधि मंडल ने विधि अधिकारी को शिक्षा निदेशक के नाम का ज्ञापन देकर शीघ्र की प्रकरण के निस्तारण की मांग रखी। धरने को राजस्थान प्राध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सियाग, रेस्टा के गजेंद्र कुमार शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, कपिल शर्मा, ओमप्रकाश अठवाल आदि ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे