बिजली कर्मी की करंट से मौत, आक्रोशित लोगों ने एईएन को पीटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 10:11 AM (IST)

बीकानेर। शहर में खंभे पर चढ़कर लाइट ठीक कर रहे श्रमिक करंट से मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर पर प्रदर्शन किया और वहां पहुंचे बिजली कंपनी के एईएन को पीट दिया।

लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने हरिराम मंदिर के पास रहने वाले कृपालसिंह और दलीपसिंह रविवार को बीछवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में लाइट ठीक करने गए थे। कृपालसिंह खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और खंभे से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव का पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया। सोमवार को सुबह कृपालसिंह के परिजन और परिचित मुर्दाघर पर जमा हो गए और बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड और प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने वहां रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों की मांग थी कि परिवार के एक शख्स को कंपनी में नौकरी, मुआवजा दिया जाए और दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान बिजली कंपनी के एईएन अजय टुंडवाल, सुरक्षा अधिकारी मुरलीधर किराड़ू बातचीत के लिए मौके पर बुलाया गया। वहां लोग उग्र हो गए और एईएन को पीट दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे