राज्य सरकार एवं गुर्जर प्रतिनिधियों के साथ हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 15 मई 2018, 08:51 AM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार एवं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को सचिवालय में वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरूण चतुर्वेदी, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री हेम सिंह भडाना तथा गोपालन राज्य मंत्री ओटा राम देवासी के साथ शासन सचिवालय में गुर्जर नेताओं के साथ वार्ता हुई ।

वार्ता के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि सरकार एवं गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ हुई गुर्जर आरक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।

उन्हाेंने आशा व्यक्त की कि मंगलवार को भरतपुर जिले के अड्डा में होने वाली महापंचायत शान्तिपूर्ण एवं कानून के दायरे में आयोजित होगी।

बैठक में पुलिस महानिदेशक ओ.पी गल्होत्रा अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उप्रेती एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारित जे.सी.महान्ति एवं कार्मिक सचिव भास्कर सांवत उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे