पाक के पूर्व पीएम नवाज अपने बयान पर कायम, बोले इसमें गलत क्या था?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 9:52 PM (IST)

इस्लामाबाद। 2008 के मुंबई हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका को स्वीकारने वाले बयान पर घिरे पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ अब भी अपने बयान पर कायम हैं। इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान नवाज बोले कि जो भी उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा था उसमें गलत क्या था? दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने बैठक के बाद इस बयान को गलत और भ्रामक करार दिया है।


जियो न्यूज के मुताबिक, नवाज ने सोमवार को कहा कि यह पहली बार नहीं जब किसी ने ऐसा स्वीकार किया हो। बल्कि उन्होंने एक सवाल किया है और उन्हें इसका जवाब चाहिए।
वहीं, प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता में हुई एनएससी बैठक के बाद नवाज के बयान को खारिज किया गया और इसे गलत तथा भ्रामक करार दिया गया।


पाकिस्तानी पीएम ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब से नहीं मिलने दिया गया। बल्कि कसाब को हड़बड़ी में दी गई फांसी से मामले की जांच बाधित हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे