हनोवर में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हीना ने साधा सोने पर निशाना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 5:26 PM (IST)

हनोवर (जर्मनी)। भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने हनोवर में आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में जहां हीना को सोना मिला, वहीं भारत की एक अन्य महिला निशानेबाज श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। हीना को इस सप्ताह म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है।

इस स्पर्धा के फाइनल में हीना और फ्रांस की निशानेबाज मटिल्डा लामोले दोनों 239.8 अंकों पर बराबरी पर थीं। यहां टाई-शॉट में हीना ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता। निवेथा ने 219.2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हीना ने हालांकि, क्वालीफाइंग दौर में 572 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं निवेथा 582 अंकों के साथ पहले स्थान पर थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अपनी स्वर्णिम जीत के बाद हीना ने कहा, मैं अपने प्रशिक्षण से मिल रहे परिणामों से काफी खुश हूं। मैं जानती हूं कि यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम सही राह पर हैं। यह समय की बात है। मुझे अब म्यूनिख में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...