दारा एनकाउंटर केस : मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 3:39 PM (IST)

जयपुर। दारासिंह एनकाउंटर केस में ग्रामीण विकास एवं पचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ को बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीमकोर्ट ने राठौड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में चल रही अपील को व समस्त कार्रवाई को निरस्त कर दिया है। इस मामले में मंत्री राजेन्द्र राठौड को अधीनस्थ अदालत ने बरी कर दिया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई थी जिसमें हाईकोर्ट ने राठौड़ को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाने के निर्देश दिए थे। राठौड को इस मामले में 55 दिन जेल रहना पड़ा था। उन्होंने इस आदेश के खिलाफ राठौड ने सुप्रीमकोर्ट में अपील की थी जिस पर स्टे मिल गया था। देश की सबसे बड़ी अदालत में मामला हाईकोर्ट के आदेश को स्टे कर दिया था।

इस मामले में सुप्रीमकोर्ट में सोमवार को जस्टिस एके गोयल और जस्टिस इंदू मल्होत्रा की बेंच में सुनवाई हुई। राठौ़ड़ के वकील का कहना था कि इस मामले में निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। एनकाउंटर को सही मानते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। ऐसे में जब सभी बरी हो गए है तो राठौड़ के खिलाफ कोई केस नहीं बनता। खंडपीठ ने निचली अदालत के फैसले को सही मानते हुए राठौड़ के खिलाफ चल रही समस्त कार्रवाई को रद्द कर दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे