केन विलियमसन ने चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बताए ये कारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 2:48 PM (IST)

पुणे। वर्ष 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल-11 में भी बेहतरीन खेल के साथ प्लेऑफ (अंतिम 4) में एंट्री कर चुकी है। हालांकि उसे रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट से हरा दिया। इसके बावजूद हैदराबाद अंकतालिका में टॉप पोजिशन पर है। हैदराबाद के 12 मैच में 9 जीत और 3 हार के साथ 18 अंक हैं।

हैदराबाद को इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके कीवी कप्तान केन विलियमसन की खास भूमिका रही है। वे आईपीएल-11 में 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। विलियमसन ने चेन्नई के खिलाफ हार के बाद माना कि टीम ने अंबाति रायुडू के लिए जो रणनीति तैयार की थी, वह फेल हो गई। रायुडू ने 62 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली।

विलियमसन ने मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा मानना है कि रायुडू के लिए हर किसी ने योजना बनाई थी, लेकिन इनमें से किसी ने भी काम नहीं किया। इसलिए हमें चेन्नई के खिलाफ दुबारा खेलने पर कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा। चेन्नई ने आज हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया। चेन्नई के गेंदबाजों को जबरदस्त स्विंग मिल रही थी और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने सही जगहों पर गेंदें डालीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगर हमें भी ऐसी स्विंग मिलती तो बात कुछ और होती। उन्हें शुरुआती आठ ओवर में खूब स्विंग और मूवमेंट मिला, जिससे हम तेज गति से रन नहीं जुटा पाए। हम थोड़े रन और बनाते तो अच्छा होता, लेकिन 180 रन का लक्ष्य देना भी बुरा नहीं था। विकेट बहुत अच्छा था और चेन्नई ने लाजवाब बल्लेबाजी की। हम गेंद को मूव नहीं करा पाए। ऐसा शायद परिस्थितियां बदलने के कारण हुआ, लेकिन चेन्नई बहुत बढिय़ा खेला और वह जीत का हकदार था।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...