जम्मू एवं कश्मीर में अपमानजनक ट्वीट को लेकर एक और मामला दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 2:26 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर एक और शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज्य पुलिस ने रविवार को भी ट्विटर के जरिए घृणा फैलाने वाली एक कश्मीरी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

जारी बयान में कहा गया कि पुलिस ट्विटर इंडिया के अधिकारियों से ट्विटर के जरिए घृणा फैलाने वाले लोगों को ब्लॉक करने और कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए उनका ब्योरा मांगेगी। बयान के मुताबिक, ‘‘कश्मीर पुलिस ने आज एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता को कुछ अपमानजनक ट्वीट करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने अपमानजनक ट्वीट की बात सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया और कानून के तहत जुर्माना लगाया।’’



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बयान में कहा गया है, ‘‘ट्विटर हैंडल पर भी उसी प्राथमिकी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे कल (रविवार को) अपमानजनक ट्वीट्स के लिए पंजीकृत किया गया था।’’ इसमें कहा गया कि जांच शुरू कर दी गई है और मामले से जुड़े तथ्यों की जल्द छानबीन होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे