रहाणे के हिसाब से इस गेंदबाज ने बदल डाला मैच, बटलर बोले...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 1:53 PM (IST)

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत के साथ आईपीएल-11 के प्लेऑफ (अंतिम 4) के लिए दावेदारी पेश कर दी है। राजस्थान ने रविवार को मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों पहले सात विकेट से करारी मात दी। वर्ष 2008 के चैंपियन राजस्थान के अब 12 मैच में 6 जीत और 6 हार से 12 अंक है। वह 5वें स्थान पर आ गया है।

हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 12-12 अंक ही हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट होने से क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम सबके लिए यह बेहतरीन जीत है। मेरे हिसाब से मुंबई इस विकेट पर 10-15 रन कम बना पाया। असल में जोफ्रा आर्चर द्वारा एक ही ओवर में दिए गए दो झटकों ने मैच बदल दिया।

शुरुआती कुछ मुकाबलों में हम बड़ी साझेदारी नहीं निभा पा रहे थे, लेकिन हम जानते थे कि अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो लक्ष्य पीछा करना मुश्किल नहीं होगा। मैच से पहले हमने चर्चा की थी कि जितनी जल्दी हो सके हम इस विकेट पर ढल जाएंगे। हालांकि हमें फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि साथी आगे आएं और अच्छा करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान के अंग्रेज विकेटकीपर ओपनर जोस बटलर को उनकी नाबाद 94 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लगातार 5वां अर्धशतक जमाने वाले बटलर ने कहा कि मैंने फॉर्म हासिल कर ली है और इसे जारी रखने की कोशिश कर रहा हूं। हमारे लिए कुछ-कुछ करो या मरो की स्थिति थी। मैंने मैदान पर काफी समय बिता लिया है इसलिए मेरी कोशिश थी कि मैं अंत तक खेलूं। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 15 रन कम बनाने दिए। पूर्व मेंं मुंबई के लिए खेलने से मैदान और विकेट की जानकारी होने पर मुझे मदद मिली। मेरी नजर अब अगले मैच पर है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी