41 केन्द्रों पर आयोजित पीटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 12:50 PM (IST)

भरतपुर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से रविवार को आयोजित पीटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए शहर में 41 केन्द्र बनाये गये थे।

पीटीईटी समन्वयक डा. सतीश त्रिगुणायत ने बताया कि पीटीईटी 2018 प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के सभी 41 केन्द्रों पर अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित दोनों परीक्षाओं में कुल 13 हजार 190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पीटीईटी परीक्षा में कुल 10 हजार 571 परीक्षार्थियों में से 9 हजार 920 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 651 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा में कुल 2 हजार 519 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से कुल 2 हजार 326 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जिसमें 193 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीटीईटी परीक्षा एवं बी.ए.बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा हेतु अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में काफी रूझान देखा गया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई तथा कहीं से भी किसी प्रकार की किसी घटना की जानकारी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है। इन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये सतर्कता दल भी बनाये गये थे।

पुलिस के सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किये गये थे। इससे 1 दिन पहले केन्द्राधीक्षक एवं परिवीक्षकों की बैठक ली गई थी।

डा. त्रिगुणायत ने इस परीक्षा में लगे हुए सभी महाविद्यालय प्राध्यापकों, परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों तथा परीक्षा में लगे प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इतनी बड़ी परीक्षा को शांतिपूर्ण आयोजित करवाने में सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे