मोहम्मद सलाह EPL प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड से सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 12:48 PM (IST)

लंदन। मिस्र एवं लिवरपूल के स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह को रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 25 वर्षीय सलाह इटली लीग में खेलने के बाद इस सीजन की शुरुआत में लिवरपूल से जुड़े और अभी तक 31 गोल दाग चुके हैं। लिवरपूल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सलाह ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा कि मेरे दिमाग में यह बात थी कि मुझे प्रीमियर लीग में वापस आना है और लोगों के सामने शानदार प्रदर्शन करना है जिन्होंने कहा था कि मैं लीग में पहली बार में सफल नहीं हो पाया।

सलाह पहली बार 2014 में ईपीएल की टीम चेल्सी से जुड़े थे लेकिन दो सालों में केवल 19 मैच ही खेल पाए थे। इसके बाद वे फिओरेंतिना और फिर वहां से रोमा में गए और फिर 4.6 करोड़ डॉलर में लिवरपूल से जुड़े। लिवरपूल चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंचा है जहां उसका मुकाबला इसी महीने रियल मैड्रिड से होना है। फाइनल तक के इस सफर में लिवरपूल के लिए सलाह का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। सलाह पहले ही साल 2017-18 के लिए प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन का प्लेयर ऑफ द ईयर और फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन का पुरस्कार जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीओएके ने जीता ग्रीक कप खिताब

एथेंस।
पीओएके थेसालोनिकी ने एईके एथेंस को 2-0 से मात देकर ग्रीक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। यहां एथेंस ओलम्पिक स्पोट्र्स सेंटर में शनिवार को हुए इस मुकाबले में पीओएके के लिए कप्तान एडेलिनो विइरीन्हा ने 65वें और डिमीट्रियस पेल्कास ने 92वें मिनट में गोल दागे। विजेता टीम के पास 23वें मिनट में ही गोल करने का शानदार मौका था लेकिन एईके के गोलकीपर वासिलीस बार्कस ने शानदार बचाव कर इसे विफल कर दिया। पीओएके लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। उसने पिछली बार भी एईके एथेंस को ही हराकर खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....