51 वरिष्ठ मातृशक्ति व 51 वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 12:44 PM (IST)

भरतपुर। कायस्थ एकता मंच व मानव सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मदर्स डे पर सामाजिक समरसता के तहत 51 वरिष्ठ मातृशक्ति 51 वरिष्ठ जनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाॅक भरतपुर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय शुक्ला व अध्यक्षता रिक्की सिंह महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की।

विशिष्ठ अतिथि डा. वाई दयाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, आनन्द सक्सेना, ओ.पी भटनागर व अरविन्द कुलश्रेष्ठ थे। कार्यक्रम के संयोजक यतीश शर्मा ने कहा कायस्थ शिक्षित समाज है, उन्हें इस समरसता के कार्यक्रम से जुड़कर समाजों के पिछडे व आर्थिक कमजोर व्यक्तियों को आगे लाना चाहिये।

मुख्य अतिथि संजय शुक्ला ने कहा कि सामाकि समरसता का कार्यक्रम अद्भुत है, विभिन्न समाजों को तोड़ने की बात तो नेता करते हैं, परन्तु ऐसे कार्यक्रमों समाज को जोडने का कार्यक्रम प्रसंसनीय है। डा. वाई.दयाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज व दबे व पिछडे लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाया जाये।

एडवोकेट राजेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के आखिरी छौर पर बैठे व्यक्ति का ध्यान रखता है वही समाजसेवी है। ओ.पी. भटनागर ने कहा कि हम सामाजिक समरसता की मुहिम में साथ हैं। आनन्द सक्सैना ने हमारे कायस्थ समाज का सम्मान कर यतीश शर्मा ने सामाजिक एकता का परिचय दिया है। कार्यक्रम में छिद्दीमल सैंथरा, राजेश खण्डेलवाल, हरीचरण शर्मा ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में आशा भटनागर, अर्पणा श्रीवास्तव, रमा माथुर, मीना माथुर, चित्रा माथुर सहित सैकडों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे