MP Board result 2018: 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 11:12 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं (Class 10th And 12th Board Exam) के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। छात्रों इन परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि इस बार परीक्षा के परिणाम बेहतर हो सकते हैं। राज्य सरकार की एक योजना के तहत 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की फीस राज्य सरकार द्वारी दी जाएगी।

परीक्षा के नतीजों का करीब 19 लाख छात्र इंतजार कर रहे हैं। इसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा के 7 लाख और 10वीं बोर्ड परीक्षा के 11 लाख छात्र शामिल हैं। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल और कक्षा 10 की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले साल 10वीं कक्षा में 49.9 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जिसमें 51.46 फीसदी लड़कियां और 48.5 छात्र शामिल थे। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 67.8 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जिसमें 72.3 फीसदी छात्राएं और 64.1 छात्र शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..