अजमेर दरगाह में नजर आए क्रिकेटर शमी, मीडिया से छिपाया चेहरा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 09:50 AM (IST)

अजमेर। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजर आए। अपनी पत्नी से चले विवाद के बाद वे पहले बार दरगाह पहुंचे हैं। क्रिकेटर शमी और उनके साथियों की एक झलक पाने के लिए दरगाह में प्रशंसकों की भीड़ लग गई। मोबाइल पर फोटो खींचने की होड़ मच गई। उन्होंने आस्ताना शरीफ पहुंच कर गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश किए। खादिम सैयद रेहान चिश्ती ने उन्हें जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। इससे पहले शमी और उनके साथियों का दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम हाजी मोहम्मद सिद्दीक की अगुवाई में दरगाह परिसर स्थित नाजिम ऑफिस में स्वागत किया गया। इस मौके पर अब्दुल अजीज, शाहनवाज हुसैन समेत विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


अजमेर दरगाह से शमी पुष्कर भी गए, लेकिन प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों की भीड़ के कारण वे ब्रह्माजी दर्शन किए बिना लौट गए। पुष्कर यात्रा के दौरान शमी मीडिया के सामने आने से बचते रहे। क्रिकेटर शमी रविवार की दोपहर करीब 12 बजे ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। इसकी भनक लगते ही मीडिया कर्मी व उनके प्रशंसक भी मंदिर पहुंच गए। शमी के अंगरक्षक ने मीडिया कर्मियों को शमी की फोटो लेने से मना किया तथा कवरेज करने से रोकने का प्रयास किया। इसके चलते हल्की नोकझोंक भी हुई।




ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!