पंचायत चुनाव : चुनावी हिंसा में 18 की मौत, पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 08:51 AM (IST)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। सोमवार शाम पांच बजे तक हिंसा में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। गृह मंत्रालय ने राज्य में चुनावों में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुबह से ही मतदान के दौरान हिंसा की खबरें मिलनी शुरू हो गई थीं। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर हुई झड़पों में दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं।


निर्वाचन आयोग को मिलीं 500 शिकायतें

इस बीच दोपहर दो बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग को 500 शिकायतें मिल चुकी हैं। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय हिंसा के हालात पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने वाले हैं। नंदीग्राम में निर्दलीय उम्मीदवार के दो समर्थकों की झड़प के दौरान मौत हुई है।


कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हत्या
पटकेलबारी इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शाहिद शेख की जान चली गई। वहीं, नादिया जिले के नकासीपुरा में पोलिंग बूथ से लौट रहे टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बेलदांगा में बीजेपी कार्यकर्ता तपन मंडल की हत्या कर दी गई। आमदांगा में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की बम हमले में मौत हुई है। साउथ 24 परगना जिले में टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ अली की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जलपाईगुड़ी के शिकारपुर में उपद्रवियों ने बैलट बॉक्स को फूंक दिया।

वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो चुका है और इसे बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी के लिये सेमीफाइनल माना जा रहा है। एक चरण में संपन्न हो रहे पंचायत चुनाव के परिणाम 17 मई को घोषित किये जाएंगे।

LIVE अपडेट्स

- बंगाल पंचायत चुनाव: हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई।
- अलग-अलग स्थानों पर हुई झड़पों में 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जबकि 11 लोगों की जान चली गई है।
- बंगाल पंचायत चुनाव: सुबह 11 बजे तक 26.28% मतदान हुआ।
- बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 5 पत्रकार घायल।
- बंगाल पंचायत चुनाव: TMC कार्यकर्ता आरिफ गाज़ी की गोली मारकर हत्या।
- मुर्श‍िदाबाद में तालाब में फेंके गए बैलट पेपर, वोटिंग रोकी गई।
- ताजा घटना में उत्तरी 24 परगना में एक बम धमाके में 20 लोग घायल हो गए।
- इससे पहले कूचबिहार में दो गुटों के बीच झड़प में 20 लोग घायल हो गए थे।
- चुनाव के दौरान हिंसा, TMC मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ता को मारा थप्पड़।
- पश्चिम बंगाल: वोटिंग के दौरान कई इलाकों में हिंसा।
- अलग-अलग स्थानों पर हुई झड़पों में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
- एक विडियो में कथित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता एक पोलिंग बूथ के बाहर लोगों को वोट डालने जाने से रोकते हुए दिख रहे हैं और भांगर में टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे हैं।
- कूचबिहार के दिनाहाटा में देसी बम फटने से टीएमसी कार्यकर्ता ने हाथ खोया।
- सुबह 8 बजे: उत्तर बंगाल के कई हिस्सा में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते वहां वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
- पश्चिम बंगाल चुनाव के वोटिंग शुरू।
- वोटिंग के लिये लोगों लाइन में लगे, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञात रहे कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने समय से ही हो रही हिंसा को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ तमाम विपक्षी दल जैसे बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने आरोप लगाए थे। इन दलों ने कोर्ट का भी रुख किया था।

यह भी पढ़े : यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!