आंधी तूफान का कहर : देशभर में 68 की मौत, आज भी कई राज्यों में अलर्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 मई 2018, 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तूफान का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में देर शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। तूफान की वजह से देशभर में अलग-अलग जगहों पर 68 लोगों की मौत हो गई। तूफान की वजह से यूपी में 38, पश्चिम बंगाल में 12, आंध्र में 9 और दिल्ली में 2 की जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। तूफान ने दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई। तूफान की रफ्तार करीब 109 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई इलाकों में पेड़ गिर गए। इसकी वजह से वहां खड़ी गाडिय़ों को काफी कसान पहुंचा है। दिल्ली में मेट्रो के साथ साथ रेल, सडक़ और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। दिल्ली आने जाने वाली करीब सत्तर विमानों के रूट को डायवर्ट करना पड़ा। तूफान से सबसे ज्यादा तबाही यूपी और पश्चिम बंगाल में हुई है।

तूफान से मरने वालों का आंकड़ा ::
- उत्तर प्रदेश में तूफान से मरने वालों की संख्या 38 पहुंची। पूरे देश में मौत का आंकड़ा 68 पहुंचा।
- बिहार के छपरा में आंधी-तूफान से 2 लोगों की मौत।
- तेलंगाना में तूफान-बारिश के कारण 5 लोगों की मौत।
- आंध्र प्रदेश में तूफान-बारिश के कारण 9 लोगों की मौत। श्रीकाकुलम में 7, विजयानगरम में 1 और कडप्पा में 1 की मौत।
- अगले चार दिनों में भी मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग की तरफ से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश और तूफान की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, तेलंगाना में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताई चिंता
जानलेवा आंधी तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम मोदी ने लिखा, देश के कुछ हिस्से में आंधी-तूफान से हुए जान के नुकसान से दुखी हूं। पीडि़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। तूफान में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

एहतियातन कई जगहों पर स्कूल बंद
यूपी के कन्नौज में एक महिला और पुरुष आंधी तूफान से बचने के लिए जिस पेड़ के नीचे छिपे थे वही पेड़ गिर गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा यूपी के कासगंज में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान इस आंधी तूफान ने ले ली है। यूपी में आज एहतियातन कई जगहों पर स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यूपी के अमरोहा में सभी स्कूल बंद हैं तो वहीं कासगंज में आठवीं तक के स्कूल बंद हैं।

ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!

यह भी पढ़े : इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!