तिलक के अपमान के लिए माफी मांगें शिक्षा मंत्री : डॉ. शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 मई 2018, 7:36 PM (IST)

जयपुर। मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा के पास ज्योति नगर टी प्वाइंट पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का पुतला फूंक कर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को आतंकवाद का जनक बताए जाने पर विरोध-प्रदर्शन किया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि राजस्थान बोर्ड की एक रेफरेंस पुस्तक में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को आतंकवाद का जनक बताया गया है। इस पर आपत्ति दर्ज कराने पर शिक्षा मंत्री ने किताब को प्रतिबंधित कराने के स्थान पर उक्त संदर्भ को उचित बताया है, जो उनकी उस सोच का परिचायक है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के परिजनों ने भी इस मुद्दे को लेकर घोर आपत्ति जताई है और पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर रोष है। इसके बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार न तो पुस्तक को छापने वाले पब्लिशर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और न ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। जिनकी जिम्मेदारी है कि सही व तार्किक पाठ्यक्रम बच्चों तक पहुंचे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि यह शिक्षा मंत्री का दायित्व है कि पाठ्यक्रम में कोई भी अनर्गल तथ्य या इतिहास को लेकर आपत्तिजनक बातें नहीं होनी चाहिए। ऐसे में उक्त प्रकरण में खुद शिक्षा मंत्री की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा

उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है, जब भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, इससे पूर्व भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के प्रति भी भाजपा ने अपनी ओछी सोच का परिचय दिया था।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

उन्होंने कहा कि सरकार को इस रेफरेंस पुस्तक पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए और प्रदेश के शिक्षा मंत्री को अविलंब देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान



ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर