कांग्रेस ने उठाया सवाल, PM MODI चुनाव के दिन ही क्यों गए नेपाल?

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 मई 2018, 3:49 PM (IST)

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शनिवार को शुरू हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल में मंदिरों के दर्शन करने पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने उनपर निधाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सोची समझी साजिश के तहत नेपाल में मंदिरों के दर्शन के लिए शनिवार का दिन चुना। ये एक तरह से मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है क्योंकि कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कर्नाटक में मतदाताओं को प्रभावित करना था। उन्होंने कर्नाटक की बजाय नेपाल में मंदिरों में प्रार्थना करने की योजना बनाई। यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी प्रवृत्ति नहीं है। उन्होंने आज ही दिन के रूप में इसे क्यों चुना?


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करने के लिए वर्तमान में नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को मुक्तिनाथ मंदिर गए और प्रार्थना की। मोदी ने जनकपुर और मुक्तिनाथ मंदिरों में लोगों से मुलाकात की।
मोदी नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के लिए वहां गए हुए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे