अवैध हथियारों के साथ 7 लोग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 मई 2018, 12:42 PM (IST)

फरीदाबाद। क्राईम ब्रांच की एक टीम ने गश्त के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों से अवैध हथियारों के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से देसी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद किये।
हरियाणा पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की पहचान फरीदाबाद के विपिन, रविन्द्र उर्फ भोलू, जवाहर सिंह और सागर, पलवल के अमित, छैंसा के गुलशन और हरीश के रूप में हुई।
शहर में हाल की छीना-झपटी और लूट की घटनाओं की वृद्धि को देखते हुए क्राईम ब्रांच, सैक्टर 30 के प्रभारी श्री संदीप मोर ने अपनी टीम को गश्त बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों को चैक करने के निर्देश दिए। इन प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीमों ने अवैध हथियारों के साथ सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान रहस्योदघाटन किया गया कि सभी अभियुक्त लूट, छीना-झपटी, अपहरण और हत्या के प्रयास सहित छैंसा क्षेत्र में अपराध की सात घटनाओं में संलिप्त पाया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे