घर में लाएं लाफिंग बुद्धा, जानिए इनसे जुडे उपाय

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 मई 2018, 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली। घर में सुख-शांति, धन वृद्धि और तरक्की के लिए आप एक उचित उपाय करने की चाहत रखते हैं। अगर बात करें कि हिन्दू धर्म में कुबेर को धन वृद्धि करने वाला माना गया है उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि लाने वाला माना गया है। बहुत से लोग इस बात को जानते हैं और अपने घर और ऑफिस में लाफिंग बुद्धा लाकर रखते हुए देखा होगा। पोटली के साथ, टोकरी के साथ, दोनों हाथों को ऊपर किए, बहुत सारे हाथों वाला, हाथों में माला लिए ऐसे कई अलग-अलग आकार और प्रकार के लाफिंग बुद्धा को लोग अपने पास रखते हैं।

ऐसे में फेंगशुई के अनुसार किसी भी कष्ट को दूर करने या लाभ पाने के लिए अलग-अलग तरह के लाफिंग बुद्धा को रखने का महत्व है। अलग-अलग प्रकार के लॉफिंग बुद्धा अलग-अलग फल देने वाले होते हैं। इसलिए किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किस तरह के लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए, इस बात का बहुत ज्यादा ध्यान देना होता है। ऐसे में आपके लिए कौन से लाफिंग बुद्धा सही हैं और वह किस मनोकामना की पूर्ति करेगा, आज हम आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

धन की पोटली लिए लाफिंग बुद्धा...
धन की पोटली अपने कंधों पर टांगे लाफिंग बुद्धा किसी भी घर या ऑफिस के लिए शुभ माने गए हैं। इन्हें रखने से पैसों से जुड़ी हर परेशानी खत्म होने लगती है और कभी पैसों की तंगी नहीं होती।

ये भी पढ़ें - पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य

ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा...
अगर आपके घर पर कोई जादू-टोना करता है या किसी की बुरी नजर घर के लोगों को लगी है तो ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में रख दें। सभी नेगेटिव इफेक्ट इससे खत्म होने लगते हैं।

ये भी पढ़ें - तिजोरी में रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी, जानें कौनसे फूल से...

दोनों हाथ ऊपर किए लाफिंग बुद्धा...
अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा हो या लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा हो तो दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा को घर, दुकान या ऑफिस में रखना लाभदायक होता है।

ये भी पढ़ें - ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?

बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा...
जिस मूर्ति में लाफिंग बुद्धा बच्चों के साथ बैठे दिखाई दें, वह मूर्ति संतान प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। इसे पति-पत्नी अपने कमरे में रख सकते हैं।
थैला लिए लाफिंग बुद्धा : थैली लिए लाफिंग बुद्धा दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर रखना चाहिए, इससे इनकम बढ़ती है।

ध्यान करते हुए लाफिंग बुद्धा...
जिस मूर्ति में लाफिंग बुद्धा ध्यान करते हुए दिखाई दे रहे हों, ऐसी मूर्ति रखने से घर-दुकान का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता है और वहां के लोगों का गुस्सा भी कम होता है और वातावरण शांत बना रहता है।

लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा...

लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति दुर्भाग्य और दरिद्रता को दूर करने वाली मानी जाती है। अगर हर काम में असफलता और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ रहा हो तो घर-दुकान में लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना अच्छा होती है। इससे धीरे-धीरे दुर्भाग्य खत्म होने लगता है।

ये भी पढ़ें - दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...