कांग्रेस काम करने में रखती है विश्वास, झूठे प्रचार में नहीं : ताम्रध्वज साहू

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 9:01 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों तथा ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक 10 मई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष एवं सांसद ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी विवेक बंसल के विशिष्ट अतिथि थे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर ने अध्यक्षता की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने बैठक में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा काम करने में विश्वास किया है, झूठे प्रचार एवं जुमलेबाजी नहीं की है। कांग्रेस हमेशा अच्छे और सकारात्मक कार्य करने में विश्वास रखती है और कांग्रेस की रीति-नीति देश की दशा व दिशा बदलने में सक्षम है।

विभाग के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सैन ने बताया कि बैठक को पूर्व सांसद अश्कअली टांक ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग में छत्तीस कौम शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग का कांग्रेस पार्टी में पूर्ण विश्वास है और उनकी चुनावों में महती भूमिका रहती है।
विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर ने कहा कि देशभर में ओबीसी का मतदाता सर्वाधिक है, फिर भी इस वर्ग की उपेक्षा की जाती है, जो पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करती है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का मुखिया अन्य पिछड़ा वर्ग से आता है जिसके कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में विजय दिलवाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। बैठक को प्रोफेसर डॉ. जे.पी. यादव, बीकानेर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, अनुभव चन्देल, हरदीप सिंह चहल, भंवरलाल विश्नोई, सत्यनारायण मंगरोरा, जिलाध्यक्ष जयपुर शहर हरिशंकर जांगिड़, जिलाध्यक्ष जयपुर देहात अमरचन्द कुमावत, सिरोही जिलाध्यक्ष अन्नाराम बोराणा, बलदेव सैनी, अंकित जांगिड़, हसन अली, पुरखाराम गेधर, भरत सैनी, रोडसिंह परमार, चेतन सोनी, रमेश धाभाई, राजेश सोनी, नरेन्द्र सिंह, सुनील भाटी, रूपचन्द सोनी, बजरंग सैन, नितेश सोनी, गुरदीप सिंह चहल, हरिकिशन, बाबू भाई, चन्द्रसिंह राणा, रामकरण कुमावत ने भी संबोधित किया।


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’

बैठक में मंच संचालन विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन ने किया तथा प्रदेश के प्रत्येक कोने से बैठक में आए सभी जिलाध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष हरिशंकर जांगिड़ तथा जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष अमरचन्द कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी