‘लहसुन खरीद की अवधि और कांटों की संख्या बढ़ाई जाए’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 6:52 PM (IST)

बारां। भारतीय किसान संघ जिला बारां की ओर से समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर आ रही समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जिला कलेक्टर डॉ. एसपी सिंह को दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि लहसुन खरीद की अवधि 30 जून तक बढ़ाई जाए और चना खरीद में तोल कांटों की संख्या बढ़ाई जाए। ज्ञापन में कहा है कि तोल कांटों की संख्या कम होने से रजिस्ट्रेशन हुए सभी किसानों के माल की खरीद नहीं हो पाएगी। वहीं अटरू छबड़ा में लहसुन खरीद केंद्र खोलने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के दौरान प्रांत मंत्री शंकरलाल नागर, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिरोहिया, जिला मंत्री भूपेंद्र शर्मा, जिला सदस्य बंशीलाल नागर, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे