एसी मिलान को हरा जुवेंतस लगातार चौथी बार कोपा इटालिया चैंपियन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 6:48 PM (IST)

रोम। मेधी बेनाटिया के शानदार दो गोलों की मदद से इटली के क्लब जुवेंतस ने एसी मिलान को 4-0 से हराकर लगातार चौथी बार और कुल 13वीं बार कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम कर लिया। यहां बुधवार को खेले गए मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद बेनाटिया ने शानदार हेडर लगाते हुए 56वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। इसके बाद 61वें मिनट में डगलस कोस्टा ने एक और गोल दागकर जुवेंतस को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।

बेनाटिया ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और 64वें मिनट में गोल दाग दिया। मुकाबले में 3-0 की अहम बढ़त लेने के बाद निकोला कालीनिक ने 65000 घरेलू दर्शकों के सामने 76वें मिनट में गोलकर जुवेंतस को 4-0 से खिताबी जीत दिला दी। जुवेंतस के कोच मासीमिलीनियानो एल्लेगरी ने इस जीत के बाद कहा, जुवेंतस के इतिहास में हमने एक और अध्याय लिख दिया है अब खुशिंया मनाने का समय है।

उन्होंने कहा, टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह जीत के हकदार हैं। खिलाडिय़ों ने मैच में तकनीकी गुणवत्ता और मानसिक रूप से मबजूती दिखाई। उन्होंने प्रशंसकों को एक और यादगार रात दिया है। लगातार चौथी बार कोपा इटालिया खिताब जीतना आसान नहीं था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फग्र्यूसन को आईसीयू से मिली छुट्टी

मैनचेस्टर।
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज कोच एलेक्स फग्र्यूसन को गुरुवार को गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) से छुट्टी दे दी गई। युनाइटेड ने एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सर एलेक्स को अब ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है और अब वह अपना रिहेबिलिटेशन जारी रखेंगे। प्रशंसकों की ओर से फग्र्यूसन को मिले समर्थन से उनका परिवार बेहद खुश हैं लेकिन उन्होंने इस मामले में गोपनियता बनाए रखने की मांग की है।

युनाइटेड के 26 वर्षो तक कोच रहने वाले फग्र्यूसन की ब्रेन हेमरिज के कारण आपातकालीन सर्जरी हुई है। फग्र्यूसन अभी बोल सकते हैं। फग्र्यूसन नवंबर 1986 में युनाइटेड के कोच बने थे और उन्होंने क्लब के साथ कुल 38 खिताब जीते, जिसमें 2 चैम्पियंस लीग, 13 प्रीमियर लीग और पांच एफए कप शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...