शांतिपूर्ण आंदोलन में निर्दोष लोगों की रिहाई पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 5:24 PM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. महेन्द्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हुई।

डॉ. महेन्द्रा ने बताया कि बैठक में 2 अप्रैल के शांतिपूर्ण आंदोलन में निर्दोष गिरफ्तार कराए गए लोगों की रिहाई और दर्ज प्रकरणों को वापस लेने के लिए की गई सकारात्मक कार्रवाई एवं मंत्रिमंडलीय समिति गठित करने में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अंजना पंवार, प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, महेन्द्र ढलेत, शिकायत निवारण एवं सहायता प्रकोष्ठ के संयोजक कैप्टन मुकेश वाल्मीकि, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेन्द्र चन्देरा, कोषाध्यक्ष प्रहलाद चावला एवं प्रभाती लाल बैरवा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शांतिपूर्ण आंदोलन में निर्दोष लोगों पर ज्यादती एवं बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे