सांडों को दिया विधायक, मेयर और आयुक्त का नाम, शहरभर में घुमाया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 4:09 PM (IST)

राजेंद्र शर्मा जती

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार शाम सांडों की लड़ाई के दौरान एक पांच वर्षीय बालक की मौत के बाद शहर में जनाक्रोश भड़क उठा है। हादसे के बाद लोगों ने भरतपुर विधायक विजय बंसल, मेयर शिवसिंह भोंट तथा नगर निगम आयुक्त शिवचरण मीना के खिलाफ जमकर रोष जताया। विधायक, मेयरक सहित नगर निगम के आयुक्त के नाम लिखी तख्तियां सांडों के गले में लटका दीं और सांडों को पूरे शहर में घुमाया। जनप्रतिनिधियों तथा जिम्मेदार निगम अधिकारियों के खिलाफ आमजन के आक्रोश जताने के इस तरीके की जगह-जगह चर्चा रही।

तख्ती लटके सांडों को घेरकर तख्ती पर लिखे नामों को पढ़ लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का खूब मजाक उड़ाया। तख्ती लटका कर घूम रहे सांड लोगों का आकर्षण बने रहे।
आपको बता दें कि शहर में मंगलवार को आपस में लड़ रहे सांडों ने एक मासूम की जान ले ली। भरतपुर शहर के सूरजपोल इलाके में हुइ। देर शाम घर के बाहर बैठा 5 वर्षीय मासूम बालक कुनाल सांडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आने से घायल हो गया। उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाद में नगर निगम की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। गुरुवार को लोगों ने सांडों के गले में नाम लिखी तख्तियां लटकाईं और सांडों को शहरभर में घुमाकर विरोध जताया। मासूम कुनाल अपनी 5 बहनों के बीच अकेला भाई था।


ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर