इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। रोहित शर्मा पिछले काफी समय से सीमित ओवरों (वनडे व टी20) के क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। वे वनडे में तीन दोहरे शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टी20 भी उन्हें खूब रास आता है। 31 वर्षीय रोहित ने बल्लेबाजी के साथ कप्तानी के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया है। रोहित ने बुधवार को अपने नाम के आगे एक और उपलब्धि जोड़ ली।

मुंबई इंडियंस के रोहित जब कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल-11 के मुकाबले में खेलने उतरे तो यह कप्तान के रूप में उनका 100वां टी20 मैच था। मुंबई ने मैच 102 रन से जीता। रोहित ने बतौर कप्तान इन 100 में से 62 मैच जीते, 37 हारे और एक टाई खेला। उनका सफलता प्रतिशत 62.50 है। रोहित ने भारत के लिए भी कप्तानी की है। रोहित 100 मैच के आंकड़े तक पहुंचने वाले कुल 9वें और चौथे भारतीय कप्तान हैं।

अब हम देखेंगे सर्वाधिक टी20 मुकाबलों में कप्तानी करने वाले 5 और क्रिकेटर्स का रिपोर्ट कार्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एमएस धोनी

टीम : भारत, इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स
मैच : 249
जीत : 146
हार : 98
टाई/बेनतीजा : 2/3
सफलता प्रतिशत : 59.75


यह भी पढ़े : ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...


गौतम गंभीर

टीम : दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 170
जीत : 98
हार : 70
टाई/बेनतीजा : 1/1
सफलता प्रतिशत : 58.28


यह भी पढ़े : वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...


डेरेन सैमी

टीम : वेस्टइंडीज, वेस्टइंडियंस, पेशावर जल्मी, राजशाही किंग्स, सेंट लुसिया, सेंट लुसिया स्टार्स, सेंट लुसिया जोकुस, सनराइजर्स हैदराबाद, टाइटंस, वेस्टइंडीज एकादश, विंडवार्ड आईलैंड्स
मैच : 169
जीत : 84
हार : 79
टाई/बेनतीजा : 2/4
सफलता प्रतिशत : 51.51


यह भी पढ़े : वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...


कुमार संगकारा

टीम : श्रीलंका, डेक्कन चार्जर्स, ढाका डायनामाइट्स, जमैका तलावास, कांदुरता, कराची किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद
मैच : 111
जीत : 49
हार : 60
टाई/बेनतीजा : 2/0
सफलता प्रतिशत : 45.04


यह भी पढ़े : T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी


ब्रेंडन मैकुलम

टीम : न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंडर्स, ब्रिसबेन हीट, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लाहौर कलंदर्स, मिडिलसेक्स, ओटेगो, रंगपुर राइडर्स
मैच : 109
जीत : 41
हार : 58
टाई/बेनतीजा : 6/4
सफलता प्रतिशत : 41.90

नोट : इनके अलावा जॉर्ज बेली, विराट कोहली और शोएब मलिक ने भी टी20 में बतौर कप्तान 100 का आंकड़ा छू लिया है।

यह भी पढ़े : वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...