खड़े -खड़े पानी पीने की अपनी इस आदत से आपको हो सकती हैं ये बीमारी....

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 3:30 PM (IST)

अक्सर कई लोग की आदत होती है कि वे घर में घुसते ही फ्रिज से पानी की ठंडी बोतल निकालकर एक ही घूंट में पी जाते है। लेकिन आप जानते हैं आपकी यह आदत आपकी सेहत पर बहुत भारी पड़ सकती है।हम आपको आज यही बता रहे है कि खड़े होकर पानी पीना आपके लिए कितना नुकसानदायक होता है।

जोड़ों में दर्द - विशेषज्ञों की मानें, तो खड़े होकर पानी पीने से शरीर के अन्य तरल पदार्थों का संतुलन बिगड़ जाता है। जिसकी वजह से व्यक्ति के जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी परेशानियां उत्पन्न होती हैं।

दिल की बीमारी- यही नहीं, जब खड़े होकर पानी पीते हैं, तब पानी तेजी से गुर्दें के माध्यम से बिना अधिक छने गुजर जाता है। इसके कारण मूत्राशय या रक्त में गंदगी इकट्ठा हो सकती है, जिससे मूत्राशय, गुर्दे और दिल की बीमारियां घेरने लगती हैं।

प्यास नहीं बुझती- खड़े होकर पानी पीने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि ऐसा करने से जल्दी प्यास भी नहीं बुझती। आयुर्वेद में भी कहा भी गया है के पानी ऐसे पियो जैसे कि खा रहे हो।

पाचन तंत्र- जब आप बैठकर पानी पीते हैं तो अपनी मांसपेशियों के साथ आपका नर्वस सिसटम भी आराम से काम करता है। ऐसा करते समय आपका नर्वस सिस्टम आपके दिमाग की नसों को तरल पदार्थ को तुरंत पचाने का संकेत देता है। वहीं अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो आपका पाचन तंत्र हमेशा खराब रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे