रोनाल्डो-मेसी के लिए ऐसा बोले मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच मोरिन्हो

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 2:34 PM (IST)

रियो डी जनेरियो। इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो का मानना है कि अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले महीने शुरू होने वाले फुटबॉल विश्व कप में अपनी-अपनी टीमों की उम्मीदों को पूरा करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी और रोनाल्डो का पिछले कुछ वर्षों से फुटबॉल के शीर्ष पुरस्कारों में दबदबा रहा है।

उन्होंने इस वर्ष क्रमश: स्पेनिश क्लबों बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब इन दोनों स्टार खिलाडिय़ों से उम्मीद है कि वे अपने इस प्रदर्शन को विश्व कप में भी जारी रखेंगे। मोरिन्हो का मानना है कि यदि ये दो प्रमुख फॉरवर्ड अपनी अपनी टीमों का हिस्सा नहीं हों तो पुर्तगाल और अर्जेंटीना के लिए रूस में होने वाले टूर्नामेंट में खिताबी होड़ में होना मुश्किल है। मोरिन्हो ने ईएसपीएन ब्रासिल से कहा, पुर्तगाल एक दिलचस्प टीम है।

रोनाल्डो के बिना यह असंभव होगा, लेकिन उनके रहते पुर्तगाल के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। मुझे लगता है कि मेसी के बिना अर्जेंटीना खिताब का दावेदार नहीं होगा लेकिन उनके रहते टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। पोटरे, चेल्सी, इंटर मिलान और रियल मेड्रिड के पूर्व कोच ने कहा, मुझे वास्तव में ब्राजील की बुनियादी संरचना, उनकी रणनीति और उनकी मानसिकता पसंद है। रणनीति पर गंभीर रूप से ध्यान देने के साथ ब्राजील टीम में प्रतिभा का मिश्रण है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेरा फीफा विश्व कप में खेलना तय नहीं : नॉयर

म्यूनिख (जर्मनी)।
जर्मनी एवं बायर्न म्यूनिख के दिग्गज गोलकीपर मैनुअल नॉयर ने माना कि इस वर्ष रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में उनके भाग लेने पर संशय बना हुआ है। चोट लगने के कारण नॉयर ने पिछले वर्ष सितंबर में सर्जरी कराई थी जिसके बाद से वे मैदान पर नहीं उतरे हैं। जर्मनी के साथ 2014 में विश्व कप जीतने वाले 32 वर्षीय नॉयर ने कहा, इस समय मैं यह नहीं बता सकता कि मैं विश्व कप में भाग लूंगा या नहीं।

मुझे नहीं लगता कि बिना मैच खेले विश्व कप में भाग लेना सही होगा। हालांकि, अभी मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और सभी चीजें सही हो रही हैं। नॉयर ने कहा कि सही प्रशिक्षण करने के बावजूद भी वे यह निश्चित रूप से नहीं बता सकते कि मैदान पर उनकी वापसी कब होगी। नॉयर ने कहा, मैंने अभी तक जितने भी सत्र किए वे शानदार रहे।

मुझे अपने लिए और जर्मनी के लिए सही निर्णय लेना होगा, घबराने से कुछ नहीं होगा। मैं हर दिन बेहतर होना चाहता हूं और जितनी जल्दी हो सके फिट होने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने अभी तक साकारात्मक कदम उठाए हैं और मैं इस जारी रखना चाहता हूं और फिर हम इस पर विचार करेंगे।

यह भी पढ़े : वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...