IPL-11 : ये हैं दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और बेन कटिंग की प्रतिक्रियाएं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 2:15 PM (IST)

कोलकाता। नए कप्तान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में शुरुआत में गजब का खेल दिखाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स धीरे-धीरे ट्रैक से उतरने लगी है। केकेआर को बुधवार को अपने ही घर में आईपीएल-11 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 102 रन की शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस हार के साथ ही कोलकाता आठ टीमों की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई। कोलकाता के अब 11 मैच में पांच जीत व छह हार से 10 अंक हैं। हालांकि मुंबई का हाल भी यही है, लेकिन कोलकाता उससे नेट रनरेट में पिछड़ गया है।

कोलकाता को प्लेऑफ (अंतिम 4) में जगह बनाने के लिए शेष मुकाबलों में जोर लगाना होगा। हार से दुखी कार्तिक ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि मुंबई ने हमें 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया जो काफी मुश्किल होता है। हमारे बल्लेबाजों ने जरा भी अच्छा खेल नहीं दिखाया और कौन जानता है कि अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो क्या नतीजा होता। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था।

हमने पॉवरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट खो दिए और ऐसे में वापसी बेहद मुश्किल हो जाती है। चाहे मुंबई का हमारे खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन हमने इसे सामान्य मैच की तरह ही लिया था। हमें अपनी क्षमताएं और विश्वास बढ़ाना होगा। कप्तान के रूप में मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी और मैं कहता हूं कि खिलाडिय़ों पर मेरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का कहना है कि उन्हें टीम का पूरा समर्थन मिला। ईशान ने 21 गेंदों पर 62 रन बनाए। ईशान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा, जब आपके कप्तान और टीम आपका समर्थन करते हैं, तो शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है।

आपको बस आपका खेल खेलना होता है। मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने में सहज हूं। झारखंड के बल्लेबाज ईशान ने कहा, कोच ने कहा था कि अपनी ओर से अच्छा प्रदर्शन करना और आज हमें अच्छे रनों की जरूरत है। रोहित भाई ने भी कहा कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हो। सिर्फ गेंद को देखो और अच्छे शॉट मारो।

मुंबई के लिए अंतिम ओवरों में 9 गेंद पर 24 रन ठोकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग ने कहा कि पिछले मैच में मैं खास नहीं कर पाया था, लेकिन आज बल्ले से योगदान देकर अच्छा लगा। आईपीएल का मिजाज ऐसा है कि आपको अपनी बारी का इंतजार करना होता है और मौका मिलने पर अपनी चीजें करें। अब हमारे तीन मैच और बचे हैं और देखना है कि क्या होता है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...