मुंबई। Cannes Film Festival 2018 की
शुरूआत हो
चुकी है। धीरे-धीरे
Cannes Film Festival में स्टार का पहुंचना भी शुरू
हो गया
है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत Cannes Film
Festival पहुंच चुकी
हैं। कंगना के अलावा cannes 2018 में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी
अपना जलवा
बिखेरने के
लिए पूरी
तरह से
तैयार हैं।
लेकिन कंगना ने तो
फेसटिवल के
पहले दिन
ही सबका
दिल जीत
लिया।
कंगना इस
दौरान रेट्रो लुक में
दिखाई दी।
ये लुक
सबको बहुत
ही पसंद
आ रहा
है।बता दें
कंगना ने
अपने लुक
को पूरा
करने के
लिए काले रंग
की चमकदार साड़ी वियर की। हेयरस्टाइल की बात
करें तो
वो भी
बहुत सुंदर लग रहा
था।इस दौरान कंगना ने
गले में
चोकर नेकलेस भी पहना
हुआ था।
कान्स में
कंगना का ये रेट्रो लुक रेट्रो लुक
हिट रहा।
बताते चलें, यह Cannes
Film Festival का 71वां
साल है।
कंगना ने
इंडियन पवेलियन का इनॉगरेशन किया था
जहां प्रसून जोशी भी
मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे