मिडिलसेक्स ने ब्रावो के साथ किया करार, इसके बाद खेलेंगे यहां

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 12:21 PM (IST)

लंदन। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अब इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटेलियी ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के लिए खेलते नजर आएंगे। मिडिलसेक्स क्रिकेट ने बुधवार को इसकी घोषणा की और साथ ही कहा कि इसके लिए ब्रावो को अभी वीजा और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) से संबंधित सभी दस्तावेजों और प्रक्रियाओं को पूरा करना है। साथ ही, ब्रावो मिडिलसेक्स की ओर से केवल छह मैच ही खेल पाएंगे।

इसके बाद उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश जाना है जहां वे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा होंगे। ब्रावो पांच जुलाई को सरे के खिलाफ होने वाले मैच से मिडिलसेक्स के लिए पदार्पण करेंगे। वे लीग में अपना आखिरी मैच 26 जुलाई को हैम्पशायर के खिलाफ खेलेंगे। मिडिलसेक्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एंगस फ्रेजर ने कहा कि ब्रावो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाडिय़ों में से एक हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वे गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिता सकते हैं। वे केवल छह मैच के लिए ही उपलब्ध रहेंगे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इन मैचों पर उनका अधिक प्रभाव होगा। मुझे विश्वास है कि लॉड्र्स के दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे। ब्रावो ने कहा कि मैंने अपने करियर के दौरान दुनिया के सभी क्षेत्रों में क्रिकेट खेला है और लॉड्र्स में खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूं। जुलाई में डेनियल वेटोरी की टीम के साथ जुडऩे को लेकर मैं उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी