न्यूक्लियर वेपन के वार से बचाव का किया युद्धाभ्यास

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 मई 2018, 08:50 AM (IST)

महाजन(बीकानेर)। सेना की सप्त शक्ति कमान के लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा है कि पाकिस्तान, चीन के अलावा आतंकवाद भी हमारा दुश्मन है। हम ढाई फ्रंट को एक ही समय में जवाब देने में सक्षम हैं। यह बात लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने महाजन फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान मीडिया से कही।

मैथसन ने कहा कि दुश्मन यदि टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन से वार करता है तो उसका बचाव करते हुए आगे बढ़ने का हमने अभ्यास किया है। रेगिस्तान में बोफोर्स तोप की उपयोगिता पर उन्होंने बताया कि रेत बड़े-बड़े टीलों के ऊपर से फायर करने के लिए उत्तम है।

मैथसन ने एयर कैवेलरी के कांसेप्ट को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अगले पांच-छह साल में नए अटैक हेलीकॉप्टर, लाइट वेट हेलीकॉप्टर आने वाले हैं। 28 अपाचे हेलीकॉप्टर भी आ रहे हैं। युद्ध क्षेत्र में इनका बेहतर उपयोग करने के लिए एयर कैवेलरी का विचार आया। स्ट्राइक वन के कोर कमांडर तरनजीत सिंह ने कहा दो महीने से सूरतगढ़ और महाजन इलाके में यह कार्रवाई चल रही थी। आर्मी की सभी फोर्सेज को इसमें शामिल किया गया। स्पेशल फोर्स, अटैक हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया। कभी भी जंग में जाना पड़े तो हम तैयार रहें।

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा सेना का यह ऑपरेशन बुधवार को खत्म हो गया। करीब 40 दिन से चल रहे युद्धाभ्यास विजय प्रहार के दौरान सप्त शक्ति कमांड ने पहली बार एयर कैवेलरी रणनीति को आजमाया। कमांड के 25 हजार सैनिकों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया। समापन अवसर पर कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन, स्ट्राइक कोर कमांडर तरनजीत सिंह सहित अनेक सैन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे