नकली सामान व एसेसरीज कंपनी की बताकर बेची, दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 मई 2018, 2:01 PM (IST)

कुरूक्षेत्र/चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने कुरूक्षेत्र के थानेसर में नकली मोबाईल फोन के सामान व एसेसरीज को कम्पनी का बताकर बेचने के आरोप मे दो दुकानदारों के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में राजेश कुमार इंवेस्टीगेशन आफिसर व मनीष जिन्दल फील्ड आफिसर एम एस प्रोटैक्ट आई पी सोलूशन कम्पनी सैक्टर 48 गुरुग्राम ने बताया था कि शहर थानेसर स्थित बालाजी कम्युनिकेशन व सुमित कम्युनिकेशन के मालिक अपनी दुकान पर नकली एसेसरीज व अन्य सामान को एप्पल फोन की असली एसैसरी बताकर बेच रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने शिकायत कर्ताओ के साथ मिलकर बालाजी कम्यूनीकेशन व सुमित कम्यूनीकेशन नाम की दुकानों पर छापामारी करके मोबाईल सील 150, चार्जिंग जैक 34, टच एप्पल 34, फ्रंट ग्लास 70, सीम ट्रे 70, रिंगर 62, डिस्पले ग्लास 7 व काफी संख्या में अन्य नकली सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार निवासी चक्रवर्ती मौहल्ला थानेसर व जितेन्द्र पाल सिंह निवासी शंकर कालोनी पीपली के रुप मे हुई है। आरोपियों को अदालत मे पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्रमांक-2018

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे