...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 मई 2018, 12:24 PM (IST)

सिडनी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे ऑफ स्पिनर नाथन लियोन इस औचक चयन से हैरान हैं और अब वे इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने पर ध्यान दे रहे हैं।

लियोन को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। उन्हें जब इस बारे में पता चला था तब वे अपने घर में रात का खाना बना रहे थे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लियोन के हवाले से लिखा है कि चार सप्ताह पहले मेरी ट्रेवर होंस (चयनकर्ता) से जोहानसबर्ग में बात हुई थी।

उस समय उन्होंने मेरी संभावनाओं को ज्यादा प्रबल नहीं बताया था। लेकिन पिछली रात को मेरे पास होंस का फोन आया मैं उस समय रात का खाना बना रहा था। वो फोन मेरे लिए हैरानी भरा था। लियोन अब इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना अब उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, यह सभी को पता है कि मैं खेल के तीनों प्रारूप में खेलना चाहता हूं। यह मेरा लक्ष्य अभी से नहीं लंबे समय से रहा है। इस मौके का मिलना और टीम के साथ इंग्लैंड जाना जहां विश्व कप खेला जाना है, यह बहुत बड़ी बात है। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, उम्मीद है कि अगर मुझे वहां मौका मिला तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। 30 वर्षीय लियोन ने 78 टेस्ट में 306, 13 वनडे में 17 विकेट लिए हैं। उन्हें एक टी20 खेलने का मौका भी मिला है।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...